उत्तराखंड में अगले कुछ घंटों में पहाड़ी इलाकों में हिमपात व अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में 05 जनवरी के लिए उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इस दौरान 2200 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में वाहन चलाने वालों को भी सावधान किया है।
पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर और देहरादून में ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना की जताई गई है, उत्तराखंड में कुछ इलाकों में शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना जताई गई है। बता दें रविवार को प्रदेश में मौसम साफ़ रहने के बाद सोमवार को संपूर्ण कुमाऊं सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में बादल छाये रहे, वहीं, ऊँचे इलाकों में हिमपात भी हुआ, इसे देखते हुए अगले कुछ घंटों में अधिक ठंड बढ़ने की संभावना है।