उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पंतनगर विश्वविद्यालय के लिए 93 सहायक लेखाकार पदों के लिए 29 नवंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए नैनीताल में 14 और देहरादून में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षार्थियों के बैठने का प्लान शारीरिक दूरी मानकों का पालन करते हुए बताया जाएगा।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार, कोविड-19 के बाद आयोग ने आशुलेखन, टंकण तथा वाहन चालक परीक्षण कराए हैं। संक्रमण के बाद पहली बार लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में कुल 8327 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध करा दिए गए हैं।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर इस परीक्षा के प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन आइडी संख्या व जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों प्रिंट किया गया प्रवेश पत्र, दो फोटो के साथ एक आइडी लेकर परीक्षा में शामिल होना होगा। सभी परीक्षा केंद्रों में तैनात सभी कार्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों ने लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।