देहरादून और ऋषिकेश से चलने वाली पांच ट्रेनों को हरिद्वार से चलाया जाएगा, इस दौरान अंडरब्रिज कार्य के चलते यात्रियों को थोड़ी बहुत समस्या का सामना करना पड़ेगा। बुधवार से पूरी तरह ये ट्रेनें पूरी तरह से हरिद्वार से चलेंगी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि लक्सर-देहरादून सेक्शन पर रोड अंडरब्रिज कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है।
मंगलवार को अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन हरिद्वार तक ही चलाई गई। आज योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल हरिद्वार से ही गंतब्य के लिए भेजी गई। ऐसे ही योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रैन का भी हरिद्वार से ही संचालन किया आ रहा है। इनके अलावा काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली नैनी जनशताब्दी, नई दिल्ली देहरादून शताब्दी, अमृतसर से देहरादून के बीच चलने वाली लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन भी हरिद्वार से ही रवाना होंगी। स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि बुधवार को रायवाला-कांसरो के बीच सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक ब्लॉक रहेगा।