प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना का कहर देखने को मिला है, 424 नए मामलों के साथ प्रदेश में 13 मरीजों ने जान गवाईं है। प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 73951 पहुँच गई वहीं कुल मृतकों का 1214 तक पहुंच गया है।
प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 4876 है। आज 342 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 67197 हो गई है। प्रदेश का रिकवरी दर 90.87% है, राज्य में फिलहाल 09 कन्टेनमेंट जोन हैं। देहरादून में 07, टिहरी में 01 और पौड़ी गढ़वाल में भी एक कन्टेनमेंट जोन बना है।
आज देहरादून से 163, पिथौरागढ़ से 59, पौड़ी गढ़वाल से 45, हरिद्वार से 30, टिहरी और अल्मोड़ा से 21-21 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा चमोली में 20, चंपावत में 19, उधम सिंह नगर में 12, नैनीताल में 11, उत्तरकाशी में 08, बागेश्वर में 08 और रुद्रप्रयाग में 07 कोरोना पॉजिटिव मिले। नीचे देखिये जिलेवार एक्टिव मामलों की संख्या-
