भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में जल्द ही नेक्स्ट जनरेशन मोबाइल नेटवर्क दस्तक दे सकता है। 5G को दुनियाभर की मोबाइल मार्केट में एक क्रांति की तरह देखा जा रहा है इसलिए भारत में लोग सबसे पहले इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आतुर और उत्सुक हैं। भारत में 5जी आने के बाद लोगों को वीडियो स्ट्रीमिंग और मोबाइल गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर मिलेगा। दरअसल, 5G की स्टैंडर्ड स्पीड 50mbps से लेकर 1.8Gbps तक आती है। एक सर्वे के अनुसार, 90 प्रतिशत भारतीय 5जी नेवटर्क में अपग्रेड करना चाहते हैं साथ ही वे 5G सेवाओं को किफायती दरों में भी पाना चाहते हैं।
भारत में कब लॉन्च होगा 5G-
दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने भी एक महीने में देश के कई हिस्सों में 5जी सर्विस शुरू हो जाने की उम्मीद जताई है। राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने बताया कि हाई स्पीड इंटरनेट के लिए तैयार हो जाइए, अगले महीने तक देश में 5जी सर्विस शुरू होने की पूरी तैयारी है, Jio कम्पनी भी 5G सेवा जल्द शुरू करने के संकेत दे चुकी है। JIO के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कुछ दिन पहले कहा था कि कंपनी पूरे भारत में 5G रोलआउट के साथ “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाएगी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि Jio 5G को 15 अगस्त को लॉन्च कर सकती है पायलट टेस्टिंग के बाद 2 से 3 फेजेज में इस सर्विस को पूरे देश में लॉन्च किया जा सकता है।
5G स्पेक्ट्रम में जियो Jio ने सबसे बड़ी हिस्सेदारी खरीदी-
बता दें कि पिछले दिनों 7 दिन और 40 राउंड चली इस नीलामी में भारत सरकार ने 1.50 लाख करोड़ रुपए में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की जिसमें Reliance Jio ने कुल स्पेट्रम का 50% से ज्यादा हिस्सा अपने नाम कर लिया जिसके लिए रिलायंस ने 88,078 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। दूसरे नंबर पर Bharti Airtel रही जिसने 43,084 करोड़ रुपए का स्पेक्ट्रम खरीदा और तीसरा नंबर Vodafone Idea का रहा जिसने 18,799 करोड़ रुपए का 5G स्पेक्ट्रम खरीदा। Adani Data Networks Limited भी इस बोली में शामिल हुई कंपनी ने 212 करोड़ रुपए खर्च कर 26 GHz band में स्पेक्ट्रम खरीदा।
क्या होगी 5G की कीमतें-
खबरों की मानें तो 5G के लिए ग्राहकों को उतने ही पैसे चुकाने होंगे जितने वो 4G के लिए चुका रहे हैं। लेकिन स्पीड बढ़ने से ज्यादा डाटा कंज्यूम होने से कंपनियों को बहुत फायदा होगा लेकिन ऐसा कहना अभी जल्दबाजी होगी। लोगों को उम्मीद है कि जियो शुरुआत में कम दरों पर Jio का 5G प्लान जारी कर सकती है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पहले सेवा को पहुंचाया जा सके। ऐसा जियो पहले भी कर चुकी है जब कम्पनी से एक फ्री सिम के साथ एक महीने का 4G डाटा फ्री उपलब्ध कराया था उसके बाद पूरे देश में सस्ते डाटा को लेकर नई क्रांति आ गई थी लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि कंपनियां 400 रुपये से 500 रुपये प्रतिमाह नए प्लान जारी कर सकती है।