उत्तराखंड में आज 611 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 13 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 87 हजार के पार हो गई, प्रदेश में अभी तक 87376 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1439 हो गई। प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 1.65 फीसद है, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज देहरादून जिले में 237, अल्मोड़ा में 49, बागेश्वर में 06, चमोली में 34, चंपावत में 18, हरिद्वार में 35, नैनीताल में 101, पौड़ी गढ़वाल में 15, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी गढ़वाल में 22, ऊधमसिंहनगर 30 और उत्तरकाशी में 43 नए मरीज मिले हैं।
राज्य में 5512 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि कुल 79341 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को विभिन्न जिलों में 655 लोग स्वस्थ हुए जिनमें 204 नैनीताल, 167 देहरादून, 52 चमोली, 52 पौड़ी, 46 अल्मोड़ा, 46 हरिद्वार, 37 पिथौरागढ़, 24 रुद्रप्रयाग, 23 टिहरी व 4 मरीज उत्तरकाशी से हैं। प्रदेश में रिकवरी दर 90.80 फीसद है।
13 deaths and 611 new positive cases reported in #Uttarakhand today
— ANI (@ANI) December 22, 2020
Total number of cases: 87,376
Total active cases: 5,512
Total recovered cases: 79,341
Death toll: 1,439 pic.twitter.com/xtcqhv7tfo