आतंकियों ने शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस लाइंस पर हमला कर दिया। इस हमले में अब तक चार सीआरपीएफ कर्मियों समेत आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। इसके अलावा पांच अन्य सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। दो आंतकवादियों के मारे जाने की भी खबर है।
गृह मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादियों को वहां से खदेड़ने के लिए अभियान जारी है। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसकी जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। गह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकारी मकानों में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया गया है तथा उन्हें वहां से खदेड़ने के लिए अभियान जारी है।
इसमें कहा गया है कि आतंकवादियों की वास्तविक संख्या के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। जिस जगह पर यह हमला हुआ वहां पर सीआरपीएफ जवानों का परिवार रहता है। अभी तक जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक 3 आतंकी पुलिस लाइन में छिपे हुए हैं। जिसमे 2 आतंकी मारे जा चुके हैं लेकिन अभी भी आतंकियों की संख्या कितनी है उसकी पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी है।
हमले के समय जिला पुलिस लाइन में मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर करते हुए आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया। चूँकि वहां पर सीआरपीएफ जवान के परिवार वाले रहते थे ऐसे में बंधक बानाने वाली स्थिति बन सकती थी लेकिन सुरक्षा बालों ने अपनी जान पर खेलकर उन्हें मार गिराया।
जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा की गई क्रॉस बॉर्डर फायरिंग का जवाब देते हुए बीएसएफ ने 3 पाक रेंजर्स को मार गिराए। इसके अलावा सापोर के हेगाम में सेना के बुलेट प्रूफ वाहन पर आतंकियों ने राइफल ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ। सेना के जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। ')}