उत्तराखंड में भूकम्प आने की अफवाह को लेकर सोशल मीडिया का बाजार गर्म रहा! खबर फैलाई गयी कि उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भूकम्प आ सकता है वो बताया जा रहा था कि उस भूकम्प की तीव्रता 8.5 होगी! जो कि बहुत जादा माना जाता है! इस तीव्रता अपर जान माल का निकसान हो सकता है!
वायरल हो रही खबर में लिखा गया कि भू-गर्भ वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है कि 24 घंटे के भीतर 8.5 तीव्रता का भूकंप आ सकता है, जिसका केंद्र पिथौरागढ़ में होगा!
वहीं, वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह की खबर पूरी तरह से झूटी हैं। फेसबुक पेज के अलावा कुछ मीडिया में भी इस अफवाह ने खूब चर्चा बटोरी, जबकि हर किसी को पता होना चाहिए अभी तक ऐसा कोई सिस्टम विकसित नहीं हुआ है कि भूकंप की चेतावनी जारी की जा सके!
भू-वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार ने भी इस खबर को पूरी तरह से अफवाह बताया! वायरल हो रहे अफवाह भरे मैसेज में भूकंप से चमोली जिले में भारी नुकसान होने की आशंका भी जताई गई। जिसके बाद चमोली में लोग रात को पूरी तरह से सो नहीं पाए!
आपको बता दें कि भूकंप की किसी भी चेतावनी पर ध्यान ना दें क्योंकि आज तक भूकंप की कोई भी चेतावनी सत्य नहीं हुई है लोगों को इस पर अपना ध्यान नहीं देना चाहिए ! ')}