उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल पार्क में भरल (ब्लू शीप) के अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से पशु स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मच गया यहां भरल यानी ब्लू शिप(जंगली भेड़) में एक रहस्यमयी बीमारी हो गई है। उनकी आंखे बाहर की तरफ निकल रही हैं और उनसे खून भी टपक रहा है। डॉक्टर भी भेड़ों की इस बीमारी को समझ नहीं पा रहे हैं।
पार्क प्रशासन की ओर से दल को स्थान में जाकर जानकारी जुटाने व बीमार भेड़ों को खोजने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डीबीएस खाती की ओर से संबंधित मामले में इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई) बरेली को पत्र लिखकर रोग की गहन जांच करने का आग्रह किया गया है, जिसके लिए स्नो लेपर्ड प्रोजेक्ट के तहत धनराशि प्रदान की जाएगी।
गंगोत्री पार्क के केदार ताल क्षेत्र में कुछ बीमार भरल दिखीं थी, जो किसी अज्ञात बीमारी के कारण अंधी हो गई थी। यहाँ दो भरल मृत पायी गयी जिनकी आँखें बाहर आ गयी थी। आईवीआरआई को भेजे नमूनों में फेफड़ों में वायरस की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों के दल भी लंबे समय से पार्क के विभिन्न क्षेत्रों में शोध कर रहे हैं।
इस बिमारी के बारे में जादा जानकारी जुटाने और अन्य बीमार भेड़ों को ढूँढने के लिए यहां बीमार भेड़ों को ढूंढने निम् और वन विभाग की विशेष टीम भेजी गयी है। ')}