उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का दौर जारी है और पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में है। ऐसे में रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल केदारघाटी में निर्माण कार्यों का जायजा लेने पैदल ही केदारघाटी पहुंचे। रास्ते में भारी बर्फवारी में पैदल केदारघाटी पहुँचना साहस भरा काम था, केदारनगरी पहुंते जिलाधिकारी ने मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
यहां पहुंचकर डीएम ने मजदूरों से भी मुलाकात की इसी महीने एक समय बर्फवारी की वजह से निर्माण कार्य बंद कराना पढ़ गया था जिस कारण केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्य बंद पड़ गए थे। इतना, मजदूरों ने काम छोड़ दिया था लेकिन निम (नेहरू पर्वतारोहण संस्थान) के मजदूर फिर भी कार्य करने में जुटे हुए थे।
लोक निर्माण विभाग के मजदूरों के काम छोड़ देने के बाद डीएम मंगेश घिल्डियाल स्वयं पैदल मार्ग से केदारनाथ पहुंचे और निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों की हौसला अफजाई की। उन्होंने मजदूरों की हर तरह की परेशानी सुनी और सम्बंधित विभाग को निर्देश भी दिए। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल अपने बहतरीन कार्यशैली के आधार पर काफी लोकप्रिय डीएम कहलातें हैं। वो हर किसी के लिए मिसाल हैं। ')}