उत्तराखंड ऋषिकेश के पहलवान लाभांशु शर्मा ने जॉर्जिया में 20 टन वजनी ट्रक को खींचने का कारनामा किया। यह कारनाम कर उन्होंने देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, उन्होंने साबित कर दिया कि पहलवानी में हमसे आगे कोई नहीं है, आपको बता दें कि लाभांशु शर्मा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेसलिंग में कई पदक जीत चुके हैं। इन दिनों वह यूरोप के जॉर्जिया में कुश्ती का अभ्यास कर रहे हैं।
बुधवार को लाभांशु ने जॉर्जिया की राजधानी तबिल्सी में यह कारनामा किया। उन्होंने 20 टन वजनी हैवी ट्रक को अपनी कमर से बांधकर 10 मीटर तक खींचा। लाभांशु का दावा है कि 20 टन वजनी ट्रक को खींचने वाले वह एशिया के पहले पहलवान बने हैं। इससे पूर्व पहलवानों ने 10 टन तक के ट्रक खींचे थे।
यह आयोजन लाभांशु शर्मा ने स्वयं की क्षमता आजमाने के लिए किया था। लाभांशु शर्मा स्कूल गेम्स से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में कई पदक हासिल कर चुके हैं। लाभांश पूरी तरह से शाकाहारी है। लाभांशु शर्मा ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर के रहने वाले हैं और वर्तमान में वह गुरुकुल कांगड़ी विवि में शारीरिक शिक्षा प्रथम वर्ष का छात्र है। वो पाकिस्तान समेत कई देशों के धुरन्दर खिलाडियों को कुस्ती में पटकनी दे चुके हैं।
')}