देहरादून से पंतनगर के लिए सीधी उडान का जिक्र आपने बहुत पहले से सुना होगा। दरअसल इस काम के लिए सरकार काफी समय से काम कर रही है, लेकिन इसमें काफी अर्चने भी सामने आती दिखी लेकिन अब सरकार इसपे तेजी से काम शुरू कर रही है। रीजनल कनेक्टिविटी सर्विस के चलते प्रदेश में मार्च-अप्रैल तक ये हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद इस सफ़र का किराया भी बहुत कम होगा, जिससे ना सिर्फ प्रदेश वाशियों को बल्कि यहां पहुँचने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।
आपको बता दें कि आम आदमी को सस्ती हवाई सेवा देने उद्देश्य से केंद्र ने देशभर में उड़ान योजना शुरू की है। यह प्रदेश के पांच स्थानों पर चलाई जानी प्रस्तावित है। इस योजना में यात्रियों से सस्ता किराया लिया जाएगा। वास्तविक किराया का 80 फीसदी केंद्र सरकार व बाकी 20 फीसदी राज्य सरकार वहन करेगी।
इसके तहत सबसे पहले देहरादून व पंतनगर के बीच यह हवाई सेवा चलाई जाएगी। इसके लिए एयर डेक्कन से करार किया जा चुका है। पहले इस सेवा का संचालन अक्टूबर से माना जा रहा था। इसके बाद इसकी समय सीमा दिसंबर 2017 कर दी गई। इसके बावजूद यह सेवा शुरू नहीं हो पाई।
राज्य सरकार की ओर से इस हवाई सेवा को शीघ्र शुरू करने की लगातार मांग के बाद अब एयर डेक्कन ने इस हवाई सेवा को मार्च-अप्रैल के बीच संचालित करने की बात कही है। ')}