न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे अंडर-19 आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अन्तर से हरा दिया है। भारत ने पाकिस्तान के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 69 रन बनाकर आउट हो गयी। पाकिस्तान की 8 बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। पाकिस्तान की और से सबसे जादा रन रोहैल नजीर ने बनाए उनका स्कोर 18 रन रहा।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। भारत का पहला विकेट 89 रन के स्कोर पर गिरा। भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत को दूसरा झटका 17 ओवर में लगा जब मनजोत कालरा अर्धशतक लगाने से चूक गए और 47 रन पर आउट हो गए।
इसके अलावा भारत की तरफ से हार्विक देसाई 20 रन, रियान पराग 2 रन, अभिषेक शर्मा 5 रन, अनुकूल राय 33 रन, कमलेश नागरकोटी 1 रन, शिवम मावी 10 रन और शिवा सिंह 1 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ईशान पोरेल 1 रन बनाकर नॉट आउट रहे। बड़ा स्कोर का पीछे करते पाकिस्तान सस्ते में ही निपट गया। भारत की और से ईशान ने 4 विकेट और रियान पराग और शिव सिंह ने 2-2 विकेट लिए। अनुकूल रॉय और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
उत्तराखंड के कमलेश को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने 5 ओवर के स्पेल में सिर्फ 7 रन खर्च किये, भारत की इस मैच में शानदार जीत के बाद फाइनल में उसका सामना आस्ट्रेलिया से होना है, आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सोमवार को छह विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है। ')}