संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शानदार पारियों के बाद अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 मुकाबले में 135 रनों से हराया। भारत ने इस तरह चार मैचों की यह सीरीज 3-1 से अपने नाम की।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए अर्शदीप ने तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। तिलक वर्मा को मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ सीरीज पुरस्कार से नवाजा गया।
बता दें कि भारत के लिए 2024 का साल टी-20 खेल में शानदार रहा। भारत वर्ल्ड चैम्पियन बनी साथ ही टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर 297 रनों का बनाया। विदेश में सबसे बड़ा स्कोर 283 बनाने का रिकॉर्ड भी आज बना। इसके अलावा भारत ने एक मैच में सबसे ज्यादा 23 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया। इसके अलावा भारत ने टी-20 में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बनाया संजू सेमसन और तिलक वर्मा के बीच नाबाद 210 रनों की भागेदारी हुई।
इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में पहली बार दो खिलाड़ियों ने एक साथ शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है, टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार दो शतक एक साथ शतक लगाया है। 2024 में भारत ने 92% मैच जीत के साथ सबसे अधिक प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड भी दर्ज किया। भारत की और से एक साल में सबसे अधिक शतक लगे जिनकी संख्या 07 है।