उत्तराखंड के सतेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय स्तरीय खेलो इंडिया नेशनल गेम्स 2018 की बॉक्सिंग चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल हासिल किया है । खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के नाम एक और गोल्ड आ गया है। सतेन्द्र चमोली जिले के धूनी गांव के रहने वाले हैं , उनकी इस उपलब्धि से चमोली जिले में खुशी का माहौल है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता के 80 किलोग्राम भार वर्ग की बॉक्सिंग में चमोली के धूनी गांव निवासी सतेंद्र ने प्रतिभाग किया। तीन राउंड तक चली प्रतियोगिता में सतेंद्र ने हरियाणा के प्रतियोगी को पराजित कर गोल्ड मेडल जीत लिया।
वर्तमान में सतेन्द्र पुणे ब्वाइज, महाराष्ट्र में हैं। कक्षा 11वीं के छात्र सतेंद्र पिछले साल फिलीपींस में आयोजित जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के लिए रजत पदक जीत चुके हैं। सतेंद्र सिंह के पिता महेंद्र सिंह रावत गांव में खेती करते हैं, जबकि मां पार्वती गृहणी है। गांव के ही जूनियर विद्यालय में आठवीं कक्षा से ही विद्यालय के शिक्षक जोगेंद्र बोरा के मार्गदर्शन में सतेंद्र ने बाक्सिंग की तैयारी शुरू की थी। ')}