देहरादून ऐयरपोर्ट ने इस साल हवाई यात्रियों की संख्या में रिकोर्ड बढ़ोतरी हासिल की है । यह बढ़ोतरी उत्तराखंड को पर्यटन ओर उद्योगों के क्षेत्र मे आगे ले जाने का काम करेगा।
विभिन्न एयरलाइंस मे सवार होकर 357216 लोग इस ऐयरपोर्ट पर उतरे । वहीं 364080 यात्री यहां से रवाना हुऐ।
यह अब तक का सबसे अच्छा रिकोर्ड है जो कुछ अन्य डोमेस्टिक ऐयरपोर्ट से बेहतर है।
उत्तराखंड मे पर्लय के बाद हवाई यात्रियों के यहां आने मे बहुत कमी दर्ज की गई लेकिन अब यह स्थिति सामान्य से बेहतर हो चली है।
पिछले वर्ष यहां 220712 हवाई यात्री उतरे थे ओर 222134 यात्री यहां से उड़ान भरे थे।
चार्टड ओर प्राईवेट विमानों वाले यात्रियों के आंकडे अलग हैं उम्मीद है आने वाले समय में इस ऐयरपोर्ट पर यात्रियों आवा जावी बढ़ेगी ओर चार धाम यात्रा के लिऐ भी लोग हवाई मार्ग को ही जादा अपनाऐंगे।
')}