एक खाद्यान्न से भरा ट्रक भराड़ी के समीप पुल से अनियंत्रित होकर खिरगंगा नाले में गिरा। बताया जा रहा है कि ट्रक खाद्यान्न लेकर भराड़ी जा रहा था। वहीं ट्रक के नाले में गिरने से कपकोट तहसील में इस महीने खाद्यान की दिक्कत आने की संभावनाएं हैं। बाताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ चालक ट्रक खड़ा कर चाय पी रहा था।
मगलवार को साम करीब तीन बजे खाद्य विभाग का एक ट्रक वाहन संख्या यूके 04 सीए 1815 हल्द्वानी से चलकर भराड़ी जा रहा था। ट्रक में 90 बोरी चावल लदा हुआ था। जिसे भराड़ी स्थित गोदाम में पहुंचाना था। चालक गुलेर रोड के पास खिरगंगा नदी पर पुल के किनारे वाहन खड़ा कर चाय पीने लगा। लेकिन ट्रक चालक को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं थी कि ट्रक उसने कमजोर जगह पर खड़ा कर रखा है, करीब 15 मिनट बाद ट्रक लुढ़क कर खिरगंगा में समा गया।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। चालक यह दुर्घटना देखकर डर गया और मौके से फरार हो गया। लोगों ने फिर पुलिस-प्रशासन को सुचन दी। प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी जे एस कंडारी के मुताबिक गोदाम तक सरकारी राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी ठेकेदार की। नुकसान होने पर विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं है। ')}