देहरादून हवाई अड्डे का अब बड़ा विस्तार हो चूका है और इसपे लगातार काम भी चल रहा है, अब देहरादून का जॉलीग्रांट एअरपोर्ट कई शहरों से जुड़ गया है, फिलहाल तो खुसखबरी हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए है अब जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से सीधे हैदराबाद– चेन्नई –और कोच्चि के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि इंडिगो कंपनी द्वारा यह फ्लाइट शुरू की गई है जो दोपहर को 1 बजकर 50 मिनट पर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद 2 बजकर 20 मिनट पर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद अब जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटो की संख्या 23 हो जाएगी।
एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद उत्तराखंड में आने जाने वाले यात्रियों को इसका फायदा होगा उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे हवाई सफर के चलते कई लोग इन शहरों तक सीधे नहीं पहुंच पाते थे लेकिन अब यात्री सीधे जोली ग्रांट एयर पोर्ट से कोच्ची तक का हवाई सफर कर सकेंगे। ')}