उत्तराखंड के कई ग्रामीण इलाकों में गुलदार का आतंक जारी है दिन दोपहर में ही गुलदार हमले कर रहे हैं। अल्मोड़ा के ताड़ीखेत के कोठार गाँव में एक गुलदार ने आबादी वाले क्षेत्र में एक ग्रामीण पर हमला बोल दिया, हमले में गंभीर रूप से घायल गोविन्द सिंह महरा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक ओर घटना अल्मोड़ा के रानीखेत कालीगढ़ की है यहाँ एक महिला पर गुलदार ने हमला बोल दिया चीख पुखार और गाँव के लोगों द्वारा हो हल्ला मचाने पर गुलदार जंगल की और भाग गया, खबर के अनुसार कालीगाढ़ निवासी वृद्ध महिला मोहनी देवी पत्नी अनोप सिंह चौहान सुबह घर के निकट ही खेतों में काम कर रही थी।
इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उनपर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी महिला को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया। गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से लगातार बढ़ रहे गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
')}