श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर इन दिनों उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का नाम है बत्ती गुल मीटर चालू। दोनों स्टार के साथ पूरी टीम काफी दिनों से टिहरी में शूटिंग कर रही है और साथ ही यहां की खूबसूरत वादियों का लुत्फ भी उठा रही है। खासतौर पर श्रद्धा कपूर यहां खूब इन्जॉय कर रही हैंँ।
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी टिहरी झील में बोटिंग करते हुए अपनी तस्वीरें साझा की है।
इसके बाद एक दिन पहले ही उन्होंने टिहरी की एक और पिक शेयर की और उन्होंने उसे कैप्शन दिया ‘tehri masic’ तस्वीर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रद्धा को ये जगह कितनी पसंद आ गई है।
वहीँ शूटिंग के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प वाकये भी सामने आते हैं ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग चल रही थी, लेकिन तभी बत्ती गुल होने की वजह से शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा, शाहिद कपूर की ये फिल्म बिजली चोरी के इर्द-गिर्द घूमती है। बिजली गुल होने की वजह से शूटिंग को कई घंटे तक रोकना पड़ा और बिजली के आने का इंतजार किया गया। जनरेटर का इंतजाम करने के बाद शूटिंग चालू हो सकी।
फिलहाल शूटिंग होने के साथ साथ श्रद्धा और शाहिद दोनों खूब इंजॉय कर रहे हैं, श्रद्धा ने उत्तराखंड की खुबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर की हैं।
')}