आगामी 10 अप्रैल को प्रस्तावित आरक्षण विरोधी कार्यक्रम, बैशाखी, अम्बेडकर जयंती एवं सोमवती अमवस्या पर्व के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में डीजीपी ने समीक्षा बैठक ली गई।
डीजीपी ने कहा कि 10 अप्रैल को कुछ व्यक्ति, समूह आरक्षण के विरोध में प्रर्दशन कर सकते है यद्यपि अभी तक इसमें कोई संगठन सामने नही आया है परन्तु सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शन सम्बन्धित सन्देश प्रसारित हो रहे है। जिसके लिए हमे तैयार रहना है तथा दिनांक 13 एवं 14 को अप्रैल बैसाखी पर्व, 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयन्ती एवं 16 अप्रैल को सोमवती अमावस्या के दृष्टिगत अधिक सर्तकता बरतने की आवश्यकता है जिससे शान्ति व्यवस्था बनी रहें।
डीजीपी श्री रतूड़ी एवं अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्मय से जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। जनपद प्रभारियों को जनपदों में गठित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की कार्यकुशलता बढ़ाते हुये सोशल मीडिया पर किये जा रहे प्रचारध्दुसप्रचार पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं आवश्यकता अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
ऐसे व्यक्ति जो उपद्रव कर सकते है या लोगों को भड़काकर गलत रास्ते पर ले जा सकते है को चिन्हित करते हुये उन्हें शान्ति व्यवस्था के हित में उनके विरूध समय से निरोधात्मक व दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। अफवाहों को किसी भी दशा में फेलने न दिया जाये, सोशल मीडिया पर निरन्तर निगरानी रखी जाये यदि कोई भ्रामक सूचना फैलायी जाती है तो तुरन्त उसका प्रतिरोध किया जाये तथा भ्रामक सूचना फैलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।
अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा एवं जुलूस की जानकारी कर ली जाये एवं सुनिश्चित कर लिया जाये की शोभायात्रा एवं जुलूस परम्परागत मार्ग से ही निकला जाये किसी भी दशा में शोभायात्रा एवं जुलूस में कोई भी परिवर्तन न किया जाये। इसके साथ ही बैशाखी को लेकर भी पुलिस तैयारी में जुट गयी है। ')}