उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एप पर शिकायतों के तुरंत समाधान को लेकर जनता में चारों और वाह वाही देखने को मिल रही है, यदि आपकी भी कोई जटिल समस्या है तो आप भी मुख्यमंत्री एप पर अपनी शिकायत दर्ज कर समाधान पाने की उम्मीद रख सकते हैं।
फरवरी में ही रिलीज हुई त्रिवेन्द्र सिंह रावत एप अब तक कई समस्याओं का निस्तारण कर चुकी हैं। हालांकि एप सम्बन्धी कई खामियां इसमें भी हैं, कई लोगों की इसे लेकर नाराजगी भी देखी जा सकती है, लेकिन कई बार इस एप पर शिकायत का फायदा मिलता देखा गया है।
आपको बता दें कि अब तक इस एप को पांच हजार से जादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस बार नैनी पब्लिक स्कूल, नैनीताल के प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल ने मुख्यमंत्री जी का उनकी समस्या का तुरंत समाधान को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया है।
दरअसल गिरीश सनवाल ने मुख्यमंत्री एप पर अपने स्कूल के नजदीक लगी स्ट्रीट लाइट की विगत एक माह से न जलने की शिकायत दर्ज की थी। शिकायत प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा नैनीताल जिला प्रशासन को शिकायत का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये गये थे।
अपर जिलाधिकारी नैनीताल हरवीर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा को स्ट्रीट लाइट बदलवाने के निर्देश दिये गये। नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट लाइट बदली गई तथा प्रधानाचार्य को भी ठीक हुई स्ट्रीट लाइट चैक करवायी गई। शिकायतकर्ता गिरीश सनवाल ने इस त्वरित कार्यवाही से संतुष्ट होकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। ')}