थराली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 28 मई को हुए थे। आज मतगणना के बाद नतीजा भी सामने है। बीजेपी ने एक बार फिर जीत हासिल कर अपनी साख बचाने कामयाबी हासिल कर ली है। वहीं कांग्रेस को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। मतगणना केन्द्र के बाहर भाजपा की नारेबाजी शुरु हो गई है। मगन लाल शाह अमर रहें के नारे लग रहे हैं। मुन्नी देवी को फूल माला पहनाकर बधाई दी जा रही है।
आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई थी इसके लिए लेखा एवं वित्त से जुड़े 49 कर्मियों को लगाया गया था। 15 राउंड में मतगणना पूरी की गई। राजकीय इंटर कॉलेज कुलसारी में मतगणना की जा रही थी, बीजेपी प्रत्यासी मुन्नी देवी ने 1872 मतों से जीत दर्ज की। ')}