अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहले टी-20 मुकाबले में 45 रनों से हरा दिया है। यह मैच देहरादून के रायपुर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच पर दोनों टीमो के देश के अलावा उत्तराखंड के खेल प्रेमियों की भी नजर थी, क्योंकि यह मैच उनके लिए भी ख़ास था क्योंकि पहली बार उत्तराखंड किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन कर रहा था, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी का फैसला लिया। अफगानिस्तान ने पहले बलेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 167 रन बनाये अफगानिस्तान की और से मोहम्मद शहजाद ने 40 रन की पारी खेली, उस्मान घनी ने 26 रन की पारी खेली। सम्मिउल्ला ने 18 गेंदों पर 36 रन की धमाके दार पारी खेली। वहीं शफीक ने 8 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली, अफगानिस्तान ने आखिरी तीन ओवर में टीम के लिए 52 रन जुटाए, बांग्लादेश को जीत के लिए, 168 रन की दरकार थी।
168 रनों का पीछा करनी उत्तरी बंगलादेश की टीम 19 ओवर में मात्र 122 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह से बांग्लादेश को 45 रनों से हार का सामना करना पढ़ा। बंगलादेश की और से लिटन दास ने 30 और महमुम्दुल्ला ने 29 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की और से शपूर जार्डन और रशीद खान ने 3-3 विकेट लिए। बता दें कि देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम में 15 हजार दर्शक इस खेल का लुफ्त उठा रहे थे। राशिद खान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, रशीद ने अपने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए, साथ ही उन्होंने शानदार फील्डिंग का नजारा भी दिखाया।
LIVE SCORE- बांग्लादेश-
अफगानिस्तान ने मुकाबला 45 रन से जीता
: 19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 122-आल आउट
: 18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 119-9
: 17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 113-6
: 16 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 108-5
: 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 104-5
: 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 95-5
: 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 91-5
: 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 90-5
: 11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 84-5
रशीद खान ने दो गेंदों पर दो विकेट लिए बांग्लादेश – 78-5
: 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 78-3
: 9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 74-3
: 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 64-3
: 7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 58-2
: 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 49-2
: 5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 34-2
: 4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 24-2
बांग्लादेश ने दूसरा विकेट खोया, शकीब उल हसन 15 रन बनाकर आउट, स्कोर- 21-2
: 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 17-1
: 2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 12-1
: 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 1-1
बंगलादेश ने पहली गेंद पर विकेट खोया, तमीम इकबाल LBW आउट होकर पवेलियम बांग्लादेश- 0-1
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरे।
LIVE SCORE- अफगानिस्तान-
इनिंग ब्रेक-
: 20 ओवर के बाद स्कोर- 167-8
: 19 ओवर के बाद स्कोर- 148-5
: 18 ओवर के बाद स्कोर- 135-5
: 17 ओवर के बाद स्कोर- 115-4
: 16 ओवर के बाद स्कोर- 105-4
: 15 ओवर के बाद स्कोर- 96-4
: 14 ओवर के बाद स्कोर- 91-4
: 13 ओवर के बाद स्कोर- 90-2
: 12 ओवर के बाद स्कोर- 86-2
: 11 ओवर के बाद स्कोर- 82-1
: 10 ओवर के बाद स्कोर- 72-1
: 9 ओवर के बाद स्कोर- 64-1
: 8 ओवर के बाद स्कोर- 60-0
: 7 ओवर के बाद स्कोर- 55-0
: 6 ओवर के बाद स्कोर- 44-0
: 5 ओवर के बाद स्कोर- 42-0
: 4 ओवर के बाद स्कोर- 27-0
: 3 ओवर के बाद स्कोर- 23-0
: 2 ओवर के बाद स्कोर- 13-0
: 1 ओवर के बाद स्कोर- 9-0 ')}