गोल्ड मेडलिस्ट शोभित सेमवाल के अपने गांव बैनोली पहुंचने पर परिजन एवं ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। कुछ दिन पहले ही शोभित ने इंडियन नेशनल गेम्स लखनऊ और भारत नेपाल खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। मूलतः विकासखण्ड जखोली के बैनोली निवासी शोभित सेमवाल का बचपन से ही अपने जिले का नाम रोशन करने का सपना है। उनकी इच्छा थी कि वे ऐसा काम करें, जिससे उनके गांव के साथ ही जिले का नाम रोशन हो सके।
शोभित ने पहले इंडियन नेशनल गेम्स लखनऊ में गोल्ड जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया, फिर नेपाल खेलकूद प्रतियोगिता में भी गोल्ड जीता। उनकी जीत पर जिले की जनता ने उन्हें शुभकामनाएं दी। अपने गांव बैनोली पहुंचने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। शोभित ने कहा कि परिजनों एवं ग्रामीण जनता के आशीर्वाद से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी जन्म भूमि का नाम रोशन करना चाहते हैं और आगे भी खेलों में इससे अच्छा प्रर्दशन करेंगे।
पूरे देश में उत्तराखण्ड और रुद्रप्रयाग जनपद को आगे लाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में गोवा एवं सितंबर में थाईलैंड में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन हो चुका है, जिसमें वे बेहतर प्रर्दशन कर फिर से जिले का नाम रोशन करेंगे। ')}