उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है, इसके साथ ही लोगों को बढ़ती गर्मी से बड़ी राहत मिली है। बुधवार देर साम देहरादून समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में मानसूनी बारिश हुई, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में बुधवार से मानसून सक्रिय हो गया है जो गढ़वाल में टिहरी एवं कुमाऊं तक पहुंच गया है।
मौसम विज्ञान ने 28 जून को कुमाऊं में भारी बारिश की संभावना जताई है, इसके साथ ही गढ़वाल के कुछ हिस्सों में 48 घंटे के भीतर मानसून सक्रिय हो जाएगा। भारी बारिश के साथ लोगों को राहत मिल सकेगी, उन्होंने कहा कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा, और फिलहाल 28 जून से 1 जुलाई के बीच झमाझम बारिश होगी।
बुधवार देर रात राजधानी देहरादून में जमकर बारिश हुई जिसके बाद दून में मौसम सुवाहना हो गया है। बढ़ती गर्मी से लोग परेसान थे और इसके चलते लोग लच्छीवाला और सहस्त्रधारा जसे पर्यटक स्थलों की और रुख कर रहे थे। हरिद्वार और उधमसिंह नगर में भी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
')}