विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से शाम 4 बजकर 20 मिनट पर पंतनगर पहुंचा। वहां से करीब एक घंटे बाद हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ।
हल्द्वानी पहुंचने के बाद जगह-जगह लोगों ने अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां मौजूद हर आंख नम दिखाई दी। इससे पहले पतंनगर एयरपोर्ट के बाहर एनडी के पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ रखा गया।
इस दौरान स्वर्गीय एनडी तिवारी की पत्नी, बेटा रोहित शेखर, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय, यूपी के सिंचाई राज्य मंत्री बलदेव औलख, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व विधायक हरीश दुर्गापाल, बलराज पासी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हल्द्वानी सर्किट हाउस में रविवार को शव जनता दर्शन के लिए रखा जाएगा। दोपहर बाद एक बजे राजकीय सम्मान के साथ चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कई वीवीआईपी के आने की संभावना है।
रविवार को आम जनता उनके अंतिम दर्शन कर सकेगी। रूपरेखा को तय करने के लिए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, एडीएम हरबीर सिंह, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव एनडी तिवारी के पारिवारिक सदस्य दीपक बल्यूटिया के घर गए।
इस दौरान भाजपा सांसद प्रतिनिधि ध्रूव रौतेला भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बैठक के बाद तय किया कि स्वर्गीय तिवारी का अंतिम संस्कार रविवार दिन में एक बजे रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर किया जाएगा। अंतिम संस्कार कराने के लिए ब्राह्मणों की व्यवस्था दीपक बल्यूटिया करेंगे। ')}