उत्तराखंड की एक मल्टीटैलेंटेड बेटी इन दिनों टॉलीवुड में छाई हुई है। वह न सिर्फ खूबसूरती बल्कि अपने डांस, एक्टिंग और सिंगिंग के लिए भी अलग पहचान बना चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं नैनीताल की रहनी वाली शुभांगी पंत की। शुभांगी पंत दक्षिण भारतीय फिल्मों में नाम रोशन कर रही हैं। बेहद ही कम समय में टॉलीवुड की दुनिया में उनका नाम चर्चित हो गया है।
सात तेलगु फिल्मों में काम करने वाली शुभांगी को बॉलीवुड फिल्मों का ऑफर मिला है, मगर टॉलीवुड में व्यस्तता की वजह से वह हिंदी फिल्मों को हां नहीं कर पा रही। फिलहाल वह एक साथ तीन फिल्मों में काम कर रही हैं। हालांकि उनका कहना है कि दमदार भूमिका मिलेगी तो हिंदी फिल्मों में जरूर काम करेंगी।
शुभांगी की खास बात ये है कि वह सिंगिंग में भी अब्बल हैं, कुमाऊंनी गीत भी गाती हैं और यू-ट्यूब चैनल में उनके गाए कुछ गीत लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं। इसके अलावा शुभांगी संगीत और नृत्य में भी निपुण है।
शुभांगी की तेलगु फिल्म सुपर स्केच हिट रही। शुभांगी की मां इंद्रा पंत, उनकी नानी हरि पंत, मामा कैलाश व संजय पंत नैनीताल तल्लीताल बाजार में रहते हैं। संजय हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। शुभांगी के पिता रजत कुमार असम में एयरफोर्स में विंग कमांडर और मां इंद्रा पंत पूर्व शिक्षिका हैं।
शुभांगी को पहाड़ बेहद पसंद हैं और वो उत्तराखंड आती रहती हैं। शुभांगी ने यू-ट्यूब चैनल पर कुमाऊंनी गीत ‘आज क दिनौं..मलत-मलत होली’ आदि गाए हैं। शुभांगी लगातार तेलगु भी सीख रही हैं। शुभांगी के पिता की पोस्टिंग हैदराबाद में थी, उसी दौरान वह वहां पर परफेक्ट तथा मिस टेलेंटेड चुनी गई थी। जिसके बाद उसे तेलुगू फिल्मों के ऑफर मिले थे। उसने तरुण फ्राम तेलुगू मीडियम, फर्स्ट नाइट नेवर एंड्स, अटू, इटू कानी हद् यम थोटी फिल्मों में नायिका के तौर पर भूमिका निभाई। ')}