उत्तराखंड के चार मुख्य धामों में सामिल गंगोत्री यमनोत्री के कपाट बंद होने की तिथि घोषित कर दी गई है। गंगोत्री धाम के कपाट आगामी 8 नवंबर को अन्नकूट के पावन पर्व पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
नवरात्र की अष्टमी के पर्व पर गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने पंचांग के अनुसार कपाट बंद करने का मुहूर्त निकाला, जबकि यमुनोत्री मंदिर के कपाट बंद का मुहूर्त रामनवमी के दिन तय किया जाएगा। बुधवार को गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों की बैठक में मंदिर के कपाट बंद करने का मुहूर्त निकाला गया।
मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि पंचांग के अनुसार आठ नवबंर को अन्नकूट के पावन पर्व पर दोपहर साढ़े बारह बजे विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। इसके बाद शीतकाल में श्रद्धालु गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा स्थित गंगा मंदिर में मां गंगा के दर्शन और पूजा-अर्चना का पुण्य लाभ अर्जित कर पाएंगे। ')}