बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस पर लुटिया ही डूब गई है। आमिर खान की फिल्म अभी तक 20 करोड़ की कमाई भी नहीं कर सकी है जबकि पहले दिन की तुलना में दर्शकों का ग्राफ तेजी से नीचे गिर गया है। करीब 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को अब बड़ा नुकसान हो सकता है। फिल्म ने पहले दिन 11.70 cr और दूसरे दिन 7.26 cr की कमाई के साथ कुल 18.96 cr की कमाई की है। दरअसल, आमिर खान की फिल्म की ऐसी हालत पहली बार हुई है। पहले लोगों के बायकॉट और अब फिल्म की कहानी को लेकर सामने आई प्रतिक्रियाओं ने फिल्म की नैया लगभग डूबा दी है।
इससे पहले आमिर खान की फिल्म ठग ऑफ़ हिन्दुस्तान फ्लॉप हुई थी लेकिन उस फिल्म ने 52.25 करोड़ रुपये की अच्छी ओपनिंग कर ली थी लेकिन इस फिल्म की ओपनिंग अच्छी नहीं रही। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार के कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा ठंडी दिखाई दी। इसका मतलब यह हुआ लाल सिंह चड्ढा फैंस की उम्मीदों पर कुछ खरी नहीं उतर पाई है। शनिवार-रविवार को अगर फिल्म अच्छी कमाई नहीं करती है तो यह फिल्म बड़ी फ्लॉप फिल्मों में सुमार हो जाएगी।
फिल्म की बात करें तो लाल सिंह चड्ढा छह बार ऑस्कर विजेता रही हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक हिंदी रिमेक है। फिल्म को अपनी रिलीज से पहले और रिलीज के बाद लगातार कई तरह के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 11 अगस्त को देशभर में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनेत्री करीना कपूर एक बार फिर स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस मोना सिंह और साउथ एक्टर नागा चैतन्य भी अहम किरदार में है।