नई दिल्ली: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों देशभर में छाई हुई है। अपनी रिलीज के साथ ही यह फिल्म कई रिकॉर्ड कायम करती नजर आ रही है। सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही कई तरह के विवादों में घिरी ‘द कश्मीर फाइल्स’ लोगों के बीच काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही रोजाना उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है, रविवार को इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाहाल के बाहर लम्बी-लम्बी कतारें लग गई। लोगों ने सिनेमा हॉल में जमीन बैठकर भी फिल्म देखि। रविवार को फिल्म ने कोरोना के बाद एक दिन में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड कायम किया। बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है, फिल्म में कई सारे सीन भावुक और रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं।
फिल्म की कमाई की बात करें तो रविवार को हुए फिल्म के ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस फिल्म को छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार फिल्म ने रविवार को 15.1 करोड़ की कमाई कर ली है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है, पहले दिन लिमिटेड 700 स्क्रीन पर चली थी जो रविवार को बढ़कर 2000 से अधिक स्क्रीन पर चलाई गई, लोगों को टिकटों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। अब सोमवार को भी फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद लगाईं जा रही है। बता दें कि इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 3.55 करोड़ और शनिवार को 8.5 करोड़ की कमाई की थी। अब रविवार के कलेक्शन के बाद कुल कमाई करीब 27.15 करोड़ हो गई है। इस तरह ‘द कश्मीर फाइल्स’ कोरोनाकाल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है।
#TheKashmirFiles shows PHENOMENAL GROWTH… Grows 325.35% on Day 3 [vis-à-vis Day 1], NEW RECORD… Metros + mass belt, multiplexes + single screens, the *opening weekend biz* is TERRIFIC across the board… Fri 3.55 cr, Sat 8.50 cr, Sun 15.10 cr. Total: ₹ 27.15 cr. #India biz. pic.twitter.com/FsKN36sDCp
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2022
फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती के अभिनय की खूब तारीफ की जा रही है। दर्शक भी इस फिल्म के साथ भावनात्मक जुड़ाव मेहसूस कर रहे हैं और इसे अच्छे रिव्यूज भी मिल रहे हैं। फिल्म द्वारा अच्छी कमाई की संभावना जताई जा रही है। विवेक अग्निहोत्री ऐसे मुद्दों पर फिल्में बनाना पसंद करते हैं। इसके पहले द ताशकंद फाइल्स को लेकर भी वे सुर्खियों में रहे थे। बता दें कि इस फिल्म की पीएम मोदी ने भी तारीफ की है।
'THE KASHMIR FILES' TEAM MEETS PM MODI… #TheKashmirFiles producers #AbhishekAgarwal, #PallaviJoshi and #VivekRanjanAgnihotri [who has directed the film] met Hon. Prime Minister Shri #NarendraModi ji… The Prime Minister appreciated the team as well as the film. pic.twitter.com/OO27CsvT1n
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2022