देहरादून: प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड में केदारनाथ दौरे पर हैं। सुबह करीब सात बजे वे देहरादून एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। खबर है कि केदारनाथ में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री चीन सीमा के समीप हर्षिल में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार वे साढ़े 9 बजे हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम रवाना होंगे।
केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद पीएम दोपहर बाद हेलीकाप्टर से हर्षिल के समीप एक अग्रिम सैन्य चौकी के लिए रवाना होंगे। शाम को आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ प्रधानमंत्री मोदी दीपावली समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी पीएम के साथ रहेंगे।
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही वे सड़कों के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण कर सकते हैं। अगली सुबह हर्षिल से दिल्ली के लिए उनका हेलीकाप्टर रवाना होगा। गौरतलब है कि पीएम हर दिवाली सेना और अर्द्धसैन्य बलों के जवानों के साथ मनाते रहे हैं। ')}