रुद्रप्रयाग: जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेष घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्निरीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिषासी अधिकारी अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ के बैठक में अनुपस्थित होने पर सम्बन्धित का स्पष्टीकरण, निम्न प्रगति पर रहने वाले बैंको के हैड आफिस को अवगत कराने के निर्देष जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को दिए।
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देषानुसार जिले में 2000 से कम आबादी वाले 530 गांवों में बैकिंग सुविधा चरणबद्व रूप से बीसी/सीएसपी/रेगूलर ब्रांच के द्वारा उपलब्ध कराई जानी है जिसमें से 452 गांवों को बैकिंग सुविधा से आच्छादित किया जा चुका है।
एसबीआई व पीएनबी द्वारा अवषेष गावों में बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी ने ठोस कार्ययोजना बनाने, जनपद के संपूर्ण डिजिटलाइजेशन के अंतर्गत सभी बैंको को प्वाइंट आॅफ सेल मशीन, भीम ऐप, ईवालेट, इंटरनेट बैंकिग, मोबाइल बैकिंग एवं आधार इनेब्लड पेमेंट सिस्टम को बढावा देने के लिए माह में वित्तीय साक्षरता कैंप लगाने के निर्देष बैंको को दिए।
वित्तीय वर्ष 2018-19 के वार्षिक लक्ष्य रूपये 240 करोड के सापेक्ष बैंको द्वारा द्वितीय त्रैमास की समाप्ति तक रूपये 79 करोड 45 लाख की प्राप्ति की गई जो कि लक्ष्य का 24 प्रतिषत है। द्वितीय त्रैमास की समाप्ति तक यूको, ओबीसी, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया आदि बैंको को ऋण वितरण में सुधार लाने के निर्देष जिलाधिकारी ने दिए।
बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट/खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि गौरव ने बताया कि मनरेगा के भुगतान का सम्बन्धित जाब कार्ड धारक को पता चल सके इसके लिए एसएमएस एलर्ट की सेवा हो अन्यथा मनरेगा के भुगतान की जानकारी नहीं हो पाती।
इसके साथ यह भी बताया कि अगस्त्यमुनि में 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक षिरोदत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोगों को वित्तीय साक्षरता के बारे में बताया जाए। इस संबंध में एलडीएम ने कहा कि एसबीआई आईटी एक्सपर्ट को मेले में बुला दिया जाएगा।
बैठक में एलडीएम एस एस तोमर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बैेंक लिंकेज हेतु आंवटित लक्ष्य 279 के सापेक्ष सितम्बर तक 82 ऋण आवेदन पत्र बैंक षिाखाओं को प्रेषित किए गये है जिनमें से 68 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत व 61 ऋण आवेदकों को ऋण वितरित किया गया है। ')}