पहली बार रणजी खेल रही उत्तराखंड की टीम का शानदार प्रदशर्न जारी है। भुवनेश्वर में खेले जा रहे मुकाबले में उत्तराखंड ने सिक्किम पर बड़ी जीत दर्ज की है। उत्तराखंड के 582 रन के जवाब में सिक्किम की टीम पहली पारी 264 और फॉलो ऑन खेलने के बाद दूसरी पारी में 140 रन ही बना सकी। इस तरह से उत्तराखंड ने सिक्किम पर एक पारी 178 रन से जीत दर्ज की।
इस बड़ी जीत के लिए उत्तराखंड को एक बोनस अंक भी हासिल हुआ। उत्तराखंड ने अब तक खेले गए तीन मैचों में से 2 मैंचों में बोनस अंक हासिल किए है। तीन मैचों में उत्तराखंड के 20 अंक हो चुके हैं। रणजी के इस सीजन में उत्तराखंड के सबसे ज्यादा अंक है। वहीं अपने ग्रुप में पहले स्थान पर आ चूका है।
बता दें कि सिक्किम के कप्तान ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को पहले बेटिंग के लिए आमंत्रित किया था, पहाड़ी टीम को इसका फायदा हुआ और पहली पारी में सौरभ रावत 220, वैभव भट्ट 152, रजत भाटिया 121 की शानदार पारियों की बदोलत 582 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना डाला।
इसके बाद सिक्किम ने पहली पारी में मिलिंद (133 रन) और कप्तान निलेश (57 रन) की बदौलत 264 रन बनाए, इस तरह उत्तराखंड ने पहली पारी के आधार पर 318 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में सिक्किम को फॉलोऑन खेलना पड़ा और 140 रन के स्कोर पर उनकी पूरी टीम ढ़ेर हो गई। दूसरी पारी में मिलिंद ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली और 61 रन बनाए लेकिन उनका कोई भी बल्लेबाज साथ नहीं दे सका। उत्तराखंड की और से दीपक धपोला ने 4 विकेट लेने वाले सफल गेंदबाज रहे। उत्तराखंड की टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं। ')}