तीसरे रणजी टेस्ट में उत्तराखंड के सामने टीम सिक्किम बैकफुट पर आ गई है। उत्तराखंड ने सिक्किम को फॉलो ऑन खिलाने के लिए मजबूर किया है। कल आखिरी दिन उत्तराखंड को जीत के लिए 8 विकेट लेने होंगे, वहीं सिक्किम की टीम मैच ड्रा करने के लिए खेलेगी। मैच के तीसरे दिन सिक्किम की पारी महज 264 रन पर सिमट गई। सिक्किम की और से केवल मिलिंद ही टिक कर खेल सके।
मिलिंद की सेंचुरी (133 रन) और कप्तान निलेश (57 रन) की बदौलत सिक्किम ने 264 रन बना दिये, लेकिन वो अपनी टीम को फॉलोऑन से नहीं बचा सके। उत्तराखंड ने सिक्किम को फॉलोऑन खेलने के लिए मैदान में बुलाया है। तीसरे दिन खेल समाप्ति पर सिक्किम का स्कोर 2 विकेट के नुक्सान पर 27 रन था। दीपक धपोला और धनराज शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाया।
इससे पहले टॉस हारकर उत्तराखंड ने पहले बेटिंग की थी। सौरभ रावत 220, वैभव भट्ट 152, रजत भाटिया 121 की शानदार परियों की बदोलत उत्तराखंड ने 582 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। शुक्रवार को अंतिम दिन सिक्किम को जल्दी आउट कर उत्तराखंड बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगा, अगर उत्तराखंड यह मैच एक पारी से जीत जाता है तो उसे बोनस अंक प्राप्त हो जाएगा।
')}