उत्तराखंड और नागालैंड के बीच चल रहे रणजी मुकाबले में उत्तराखंड मजबूत स्थिति में पहुँच चूका है। विनीत सक्सेना ने 185 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को नागालैंड पर 350 रनों की बढ़त हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। नागालैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 207 रनों के जवाब में उत्तराखंड ने पहली पारी में 557 रन बनाए।
विनीत सक्सेना की शानदार पारी के अलावा वैभव भट्ट 22, वैभव 101, सौरभ रावत 42, रजत भाटिया 32, कर्णवीर कौशल 48, मयंक मिश्रा 58, मलोलन रंगराजन 29 और दीपक धपोला ने 27 रनों का योगदान दिया। पहली पारी के आधार पर उत्तराखंड के पास 350 रनों बढ़त है। समाचार लिखे जाने तक नागालैंड की टीम दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान में उतर चुकी थी।
बता दें कि नागालैंड ने पहली पारी में 207 रन बनाए थे, उत्तराखंड इस मैच में जीत की और मजबूत कदम बढ़ा रही है अगर उत्तराखंड इस मैच को जीत जाती है तो यह उसकी रणजी में लगातार छठी जीत होगी।
')}