देहरादून: पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के तत्वावधान में स्वर्गीय कुंवर सिंह रावत मैमोरियल क्रिकेट अंडर 16 बालक वर्ग का क्रिकेट टूर्नामेंट एवं अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट लीग जनवरी में गैरसैंण व गौचर में शुरू किया जायेगा।
यहां जारी एक बयान में एसोसिएशन के सचिव नरेन्द्र साह ने बताया कि गैरसैंण एवं गौचर में अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है और जो की 16 साल से कम आय वर्ग में खेला जायेगा, जिसमें खिलाड़ियों को अपने स्कूल से जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा और साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ियों को एसोसिएशन पहनने व खेलने के लिए कलर ड्रेस देगी जो की निःशुल्क है और जिला अंडर 16 क्रिकेट लीग के लिए जो स्कूल सबसे पहले आवेदन करेंगें उन्होंने स्कूलों को एन्ट्री मिलेगी और प्रत्येक खिलाड़ी से आवेदन के लिए एक सौ रूपये शुल्क लिया जायेगा।
')}