चमोली: जिले के घाट-चरबंग मोटरमार्ग पर बर्फ़बारी के चलते मैक्स वाहन खाई में गिरा जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि ये लोग शादी का कार्ड बांटने चरबंग गांव जा रहे थे। रास्ते में अचानक ही बर्फ में फिसलने से एक मैक्स सड़क से 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया।

हादसे में लक्ष्मी देवी (42) निवासी बांगाली गांव विकासखंड घाट और राजेन्द्र सिंह (चालक) 45 वर्ष निवासी घाट बांगाली की मौके पर ही मौत हो गई। हरपाल सिंह (24) निवासी घाट बंगाली गांव गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों मृतक और घायल को ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से खाई से निकाला गया। घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।