लोकसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। खासतौर पर पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहेयुवा वोटरों में मतदान करने को लेकर खासा क्रेज रहा। बुजुर्ग, महिलाओं, युवा सभी वर्गो के मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी की।
हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के तमाम बूथों पर जमकर मतदाताओं ने जमकर वोट डाले। जिला अधिकारी दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी, जिला जज विवेक भारती, योग गुरू बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पण्डया ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने में संत समाज भी पीछे नहीं रहा।
संतों ने भी जमकर वोट डाले। उत्तरी हरिद्वार से लेकर कनखल, ज्वालपुर तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र की मजबूती में योगदान दिया।सवेरे सात बजे से ही मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे। दोपहर एक बजे तक 50 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार काप्रयोग कर चुके थे। गर्मी के चलते दोपहर में मतदान की गति कुछ धीमी हुई। लेकिन दोपहर बाद फिर मतदान में तेजी दिखाई दी।
मतदान केंद्रोंपर पुरूष मतदाताओं के साथ महिला मतदाताओं की भी लंबी कतारें देखी गयी। ज्वालापुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने वोट डालने के प्रति उत्साह दिखाते हुए जमकर मतदान किया। हरिद्वार व कनखल के संत बाहुल्य क्षेत्रों में संतों ने भी खूब मतदान किया। योगगुरू बाबा रामदेव ने दादूबाग स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए अपने विवेक से मताधिकार का प्रयोग कर ईमानदार सरकार का चुनाव करें।
')}