सीबीएसई ने 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार परीक्षा का परिणाम 28 दिन के अंदर घोषित हो गया है। इसी के साथ सीबीएसई ने रिकॉर्ड कायम किया है। अंतिम वर्ष के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.60 प्रतिशत था। CBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए लगभग 13 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए। हंसिका शुल्का गाजियाबाद डीपीएस स्कूल और करिश्मा अरोड़ा एसडी पब्लिक स्कूल मुज्जफरनगर ने 499 अंकों के साथ परिक्षा में टॉप रही।
ऋषिकेश की गौरंगी चावला ने किया उत्तराखंड टॉप –
ऋषिकेश शहर के निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल की मेधावी छात्रा गौरंगी चावला की जिन्होंने 498 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड में प्रथम स्थान व देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। गौरंगी बचपन से ही पढाई में अव्वल रही है और अपने कठिन परिश्रम से , गौरंगी ने सफलता की सीढ़ी चढ़ी है।
केवल एक नंबर के अंतर से गौरांगी सीबीएसई परीक्षा टॉप करने से चूक गईं। गौरंगी को सोशल मीडिया, रिश्तेदारों और मित्रो से बधाई सन्देश मिलना शुरू हो गए है । दूसरे नंबर की जॉइंट टॉपर गौरंगी चावला के साथ एश्वर्या और भाव्या भी हैं, सभी के 498-498 नंबर हैं।
उत्तराखंड के तीसरे स्थान पर दो छात्र रहे, जिसमे पीयूष कुमार झा ओक ग्रूव स्कूल पी.ओ.झारीपानी, देहरादून, उत्तराखंड और श्रेया पांडे-ए.वी.बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग, हलद्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड सामिल हैं। तीसरे स्थान पर 18 छात्रों के नाम हैं, यूपी के 9 छात्र तीसरे स्थान पर हैं, आप आधिकारिक वेबसाइट – cbse.nic.in, cbseresults.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।
')}