राष्ट्रीय राजमार्ग को जिला मार्ग मैं बदल कर सरकार ने दारु बेचने मैं अपनी भलाई समझी लकिन पहाड़ की मात्र शक्ति अब इसके शराब को बंद करने के आन्दोलन मैं कूद चुकी है
ये आन्दोलन उत्तराखंड की महिलाओं का है जिसे पहाड़ के गायक गीतकारों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है जिस से शराब बंदी के इस आंदोंलन को आगे ले जाने मैं मदद मिलेगी कई सामाजिक संगठन भी महिलाओं के साथ हैं
उत्तराखंड मैं शराब बंदी का आन्दोलन अब जोर पकड़ रहा है ऐसे मैं यह गीत महिलाओं का मनोबल बड़ा रहा है गीत कमल जोशी जी का है जो खुद गीत मैं मात्र शक्ति को अपना खुला समर्थन दे रहे हैं इस गीत का mp3 सोंग निकला गया है गीत के रिलीज़ होते ही लोग इसे ध्यान से टक लगा के सुन रहे है वाकई गीत मजेदार है
गीत यहाँ सुने विडियो –
')}