जल्दी ही उत्तराखंड में मेट्रो दौड़ने लगेगी ये मेट्रो सबसे पहले हरिद्वार तो ऋषिकेश के बीच शुरू हो जायेगी इस योजना को 2021-22 मैं होने वाले कुम्भ मेले से पहले शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं मेट्रो जल्दी ही 2022 तक देहरादून-हरिद्वार और देहरादून-दिलाराम बाज़ार राजपुर रोड पर मेट्रो दौड़ने लगेगी
हरिद्वार ऋषिकेश के बीच 32 किमी लम्बे मार्ग पर 10 स्टेशन होंगे वही देहरादून से राजपुर रोड मार्ग पे 10 किमी लम्बे ट्रेक और हरिद्वार देहरादून 31 किमी लम्बे ट्रेक पे भी 10 स्टेशन होंगे इसके बाद 2025 तक प्रेमनगर से रायपुर तक मेट्रो पहुँचाने का लक्ष्य है
फिलहाल तो टोटल 73 किमी लम्बे मार्ग को लगभग सड़कों के ऊपर से ही निकाला जायेगा जिस से लोगों को व्यवास्थापित करने की जरूरत ना पड़े इस मार्ग मैं सिर्फ 5 किमी ही अंडरग्राउंड ट्रेक बनाया जायेगा . ')}