क्रिकेट में उत्तराखंड राज्य तेज गति से अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। यहां के क्रिकेट ग्राउंड भी बीसीसीआई की पहली पसंद बने हुए हैं, यही कारण है कि विजय हजारे के प्लेट ग्रुप के सबसे ज्यादा मैच (45) देहरादून में खेले जायेंगे। राजीव गांधी खेल मैदान, अभिमन्यु अकेडमी मैदान और तनुष क्रिकेट अकेडमी के बाद बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों के लिए कसिगा क्रिकेट ग्राउंड (केसीजी) को भी हरी झंडी दे दी है।

कसिगा कॉलेज ग्राउंड एक खूबसूरत मैदान है, आप तस्वीरें देख सकते हैं। इस मैदान पर विजय हजारे के 6 मुकाबले कराए जाएंगे। यह फैसला देर से आया जिसके बाद मुकाबलों की तरीखों में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड ने बदलाव किया है।

अब आने वाले दिनों में 4 अक्टूबर को यहां असम और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ और पांडिचेरी का मुकाबला होगा। 10 अक्टूबर को मिजोरम और चंडीगढ़ का, उत्तराखंड की टीम 13 अक्टूबर सिक्किम से इसी मैदान में भिड़ेगी। 16 अक्टूबर को मेघायल और चंडीगढ़ आमने-सामने होंगे।

आपको बता दें कि उत्तराखंड की टीम कल देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में मिजोरम के साथ अपना पांचवा मुकाबला खेलेगी, अभी तक खेले गए चार मैचों में उसने एक जीता है और तीन मैच रद्द हुए हैं। चंडीगढ़ के साथ होने वाले एक मैच दोबारा खेले जाने की अनुमति बीसीसीआई ने दी है।
')}