राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 356 सीटों पर जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम तेजी से सामने आ रहे हैं अब तक कुल 6 सीटों पर परिणाम सामने आये हैं अल्मोड़ा जिले से पहली जिला पंचायत सीट पर परिणाम है जिसमे फल्यूडा-04 से उमा वर्मा ने जीत हासिल की है उन्होंने गंगा देवी को 1188 वोटों से हरा दिया है। बता दें कि आज 89 विकास खंडों में मतगणना का काम सुबह से चल रहा है।
इस पंचायत चुनाव में कुल 3006378 वोट पड़े हैं। करीब 35600 प्रत्याशियों ने चुनाव में हिस्सा लिया। जिला पंचायत 356 सीटों पर मतदान हुआ है। ग्राम प्रधानों के 7485 में 124 पद रिक्त रहे थे और क्षेत्र पंचायत सदस्याें के 2984 पदों में से 10 पद रिक्त रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि हर मतदान केंद्र पर सीसीटीवी लगाए गए हैं और पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।
हमारी ऐप्लिकेशन “रैबार उत्तराखंड” को गूगल प्ले स्टोर से 👉 यहां क्लिक कर डाउनलोड करें ।
')}