उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर आ रही है, उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी। परिषद ने परीक्षा स्कीम भी घोषित की है।
परीक्षा नियंत्रण समिति की बैठक में सोमवार को यह घोषणा की। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी, हिंदी विषय से परीक्षा शुरू होगी। इस बार 12वीं में छात्रों के मुकाबले ज्यादा छात्राएं परीक्षा देंगी। 12 वीं में 59 हजार छात्र और 62 छात्राएं रजिस्टर्ड हैं। आकंडों के मुताबिक, 10वीं की बोर्ड में इस साल एक लाख 50 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि 12वीं में एक लाख 20 हजार छात्र परीक्षा देंगे। 10वीं में 77 हजार से ज्यादा छात्र और 73 हजार से ज्यादा छात्राएं परीक्षा देंगी।
बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने बैठक के बाद बताया कि इस साल हरिद्वार से सबसे ज्यादा छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। जबकि चंपावत से परीक्षा देने वालों की संख्या सबसे कम है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रेक्टिकल परीक्षा फरवरी महीने में ही सम्पन्न हो जाएंगी। बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 1324 केंद्र बनाए गए हैं।
')}