देहरादून ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक सिपाई ने गजब की फुर्ती दिखाकर महिला का खोया हुआ पर्स मात्र 15 मिनट में महिला को सुपुर्द कर दिया। आजकल कोई चीज खो जाए तो हम यह मानकर चुप रहते हैं कि अब पता नहीं हमारा सामान मिलेगा भी या नहीं? पुलिस में भी शिकायत नहीं करते हैं क्योंकि यह काम झंझट वाला होता है। लेकिन यहां पुलिस ने जो तेजी दिखाई उसकी तारीफ हो रही है।
दरअसल, सोमवार को दून निवासी स्वरस्वती सरियाल ऑटो से कहीं जा रही थी रिस्पना पर ऑटो से उतरने के बाद उन्हें पता चला कि वे अपने पर्स को ऑटो में ही छोड़ गई हैं। ऐसे में स्वरस्वती ने दून ट्रैफिक पुलिस से सहायता मांगी और पर्स खोने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस के नौजवान जीतेन्द्र चौहान ने कारगी चौक पर दूसरी महिला से पर्स बरामद कर स्वरस्वती के सुपुर्द कर दिया।
स्वरस्वती ने दून ट्रैफिक पुलिस के इस सहारनीय कार्य की प्रसंसा की और सोशल मीडिया पर भी तस्वीर शेयर की और कहा कि ये हमारे असली हीरों हैं, पुलिस के इस कार्य की सोशल मीडिया पर लोग तारीफ कर रहे हैं। एक छोटा सा काम था लेकिन जिस पुलिस ने सक्रियता दिखाई वो कमाल की थी, उससे लोगों में पुलिस के प्रति भरोषा बढ़ेगा।
')}