देहरादून नगर निगम अब किन्नरों को दिया जाने वाला बधाई शुल्क फिक्स करने जा रहा है। दरअसल, मकान बनाने, घर में बच्चा होने और शादी होने पर देहरादून में किन्नरों को बधाई शुल्क दिया जाता है। पहले तो लोग अपनी मर्जी से जितना बनता था देते थे लेकिन समय के हिसाब से बधाई की रकम पर अब किन्नरों का रवैया आक्रमक और बवाल मचाने वाला होता जा रहा है।
नगर निगम के मुताबिक, कई लोगों की शिकायत के बाद यह फैसला लेना पड़ा है। नगर निगम देहरादून में किन्नरों का बधाई शुल्क फिक्स करेगा जिससे किन्नरों की वसूली पर लगाम लगेगी। बधाई शुल्क की दरों के बारे में बताया जा रहा है कि निम्न वर्ग को बधाई के तौर पर किन्नरों को 500 रुपये, मध्य वर्ग को 1100 रुपये और उच्च वर्ग को 2100 रुपये देने होंगे।
प्रस्ताव पर बात करते हुए पार्षद अमृता सिंह ने बताया कि प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने सहमति जताई है। बता दें कि देहरादून में बधाई लेने किन्नर जबरदस्ती लोगों के घरों में घुस जाते हैं और मनमानी रकम ना देने पर बवाल काटते हैं। कई बार मामला पुलिस तक भी पहुँच जाता है। कई बार बवाल के डर से लोग मजबूरी में मोटी रकम इन्हे दे देते हैं। लेकिन 2100 रूपये से ज्यादा जबरदस्ती लेने पर कार्यवाही की जायेगी। देहरादून में नगर निगम के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है।
')}