पांच दिनों से देवप्रयाग के आस-पास लापता रूदप्रयाग की मैक्स UK-07-4002 का सुराग लग गया है मैक्स 16 जनवरी को दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गई थी, पांच दिन बाद चालक का शव नदी से बरामद हुआ है। मैक्स चालक रमेश 16 जनवरी को सवारी छोड़ने के लिए हरिद्वार गया था और अकेले वापस घर आ रहा था परंतु घर नहीं पहुंचा।
चालक रमेश से अंतिम बार बात करने में उसने बताया था कि वह इस समय देवप्रयाग के पास आसपास पहुंचा है। वह बहुत जल्द घर आ जाएगा, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना हाजा के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्ड चेक किया तो परिजनों द्वारा समय 6:34 बजे साम को थाना गेट से वाहन को जाते हुए उन्होंने पहचान लिया। उक्त वाहन देवप्रयाग से श्रीनगर को आ रहा था परंतु वाहन का नंबर स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा था।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया, जिस संदर्भ में 19 जनवरी को एक सूचना पर थाना हाजा से थाना अध्यक्ष द्वारा थाना हाजा फोर्स व चौकी बछेली खाल के फोर्स एसडीआरएफ की टीम, जल पुलिस व गोताखोर की टीम के साथ दुर्घटना स्थल के आस-पास रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, 20 जनवरी को नदी में कांटा डालकर गोताखोर टीम की मदद से एक शव बरामद किया गया जिसकी पहचान रमेश पुत्र बल्लभ निवासी मनिगुह थाना अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग उम्र 32 वर्ष जो दिनांक 16 एक 2020 को वाहन चला रहा था के रूप में हुई।
इस मौके पर मौजूद चालक के भाई व अन्य साथियों द्वारा शव की शिनाख्त की गई। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पुलिस टीम के एसओ महिपाल सिंह रावत, उ0नि0 विपिन कुमार, केशवानंद बचेली, विजय नौटियाल, विवेक भट्ट, प्रवीण, होमगार्ड पीसी शोभा सिंह राणा, रोशनलाल, विशाल मणि तथा एसडीआरएफ के जवान उ0नि0 कविंद्र सजवान, माधव सिंह, दीपक जोशी, दीपक बवाडी और जल पुलिस के अनिल पाल, संतराम, सत्यवीर, कुलदीप, दिनेश सिंह, रविंद्र सिंह तोमर, रवि राणा, गोताखोर पुष्कर रावत आदि द्वारा रेस्क्यू किया गया।
')}