अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहने वाले और लोकप्रिय कहे जाने वाले रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। दरअसल, अधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में संचालित प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट एडहॉक वायरलेस सर्विलांस सिस्टम यूसिंग ड्रोन टेक्नोलॉजी को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड अवार्ड से फरवरी में प्रस्तावित 07 व 08 फरवरी को नवाजा जाएगा।
यह अवार्ड डायरेक्टरेट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म व जन शिकायत, भारत सरकार विभाग द्वारा जिलाधिकारी को जनपद में ई गवर्नेंस के क्षेत्र में शिक्षा, केदारनाथ पुनर्निर्माण व आदि कार्यों में नवाचार के लिये दिया जा रहा है। मुम्बई में फरवरी में प्रस्तावित 23वीं राष्ट्रीय सम्मेलन में अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में मनोज जोशी एनआईसी देहरादून, एल0एस0 दानू जिला शिक्षा अधिकारी (मा0), शिव प्रसाद उनियाल ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, भूपेंद्र सिंह नयाल डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डी0डी0एम0ए रूद्रप्रयाग, नीरज वशिष्ठ नेटवर्क इंजीनियर स्वान और जीमैक्स आईटी सर्विस के निदेशक रोहित संब्याल उनकी टीम का हिस्सा हैं।
')}