भले ही उत्तराखंड की सीनियर टीम ने इस बार निराश किया हो लेकिन उत्तराखंड की जूनियर टीम कमाल के प्रदर्शन से दिल जीत रही है। उत्तराखंड की अंडर-19 टीम से शानदार खेल दिखाते हुए एक बार फिर ग्रुप प्रमोशन करके मान बढ़ाया है। उत्तराखंड की अंडर-19 टीम कूच बेहार ट्रॉफी में एलीट ग्रुप सी में टॉप पर रही। टीम ने 7 मुकाबलों में पांच जीत के साथ सबसे अधिक 34 अंक हासिल किये।
अब 26 जनवरी को तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तराखंड का महाराष्ट्र की टीम के साथ मुकाबला होना है इस मैच का परिणाम चाहे कुछ भी लेकिन उत्तराखंड की अंडर-19 टीम का अगले साल प्रमोशन हो जायेगा और वह एलीट ग्रुप बी में खेलेगी, जहां दिग्गज टीमों के साथ उत्तराखंड के मुकाबले होंगे। फिलहाल जोश से भरपूर टीम अंडर-19 उत्तराखंड 26 जनवरी से शुरू होने वाले क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र को मात देने के लिए तैयार है।